कतरास : चुनाव प्रचार के अंतिम क्षणों में गिरिडीह एवं धनबाद लोकसभा में ताबड़तोड़ सभाएं आयोजित हुई. गिरिडीह लोकसभा से महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सोनारडीह के निमतल्ला मैदान में राजद नेता रोहित यादव के नेतृत्व में सभा किया गया जिसमें झारखंड के सीएम चम्पई सोरेन ने शिरकत की.
इसके बाद सिजुआ नया मोड़ स्थित डिनोबली स्कूल के समीप झामुमो के वरीय उपाध्यक्ष हरेंद्र चौहान के नेतृत्व में महागठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया गया.
जिसमे मथुरा प्रसाद महतो, अमितेश सहाय, जलेश्वर महतो, सुखदेव विद्रोही, असलम मंसूरी, राजकुमार महतो, दिनेश महतो, मोहम्मद आज़ाद, मोहम्मद जसीम अंसारी, पलटु सिन्हा, शंकर चौहान सहित हजारों लोग मौजूद थे.
भीड़ को देख गदगद हुए मथुरा प्रसाद ने कहा कि इस बार देश का नेतृत्व महागठबंधन सरकार करेगी. भाजपा सरकार जुमलेबाजों का सरकार है. घोषणा किया था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, सबके खाते में 15-15 लाख आएंगे, महंगाई कम करेंगे, बेरोजगारी दूर करेंगे.
लेकिन सरकार ने एक भी वादा पूरा नही किया. झारखंड की गठबंधन सरकार ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से यहाँ के गरीब लोगों के लिए अबुआ आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, सहित कई योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है.
मथुरा प्रसाद महतो ने अपने भाषण में जनता से तीर धनुष छाप पर अधिक से अधिक वोट देने की अपील करते हुए देश से जुमलेबाज और तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही. सभा के आयोजनकर्ता हरेंद्र चौहान ने केन्द्र की मोदी सरकार को तानाशाही बताते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार मजदूर विरोधी, गरीब विरोधी और विकास विरोधी है.
भाजपा सरकार के पास कोई विजन नही है. धर्म के नाम पर , जाति के नाम पर देश को बाँटने की काम कर रही है. 10 सालों में न महंगाई कम हुई और न ही बेरोजगारी दूर हुई. अच्छे दिनों का सपना दिखाकर 140 करोड़ लोगों को ठगने का काम किया है. उन्होंने मथुरा प्रसाद महतो को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाकर देश मे महागठबंधन की मजबूत सरकार बनाने की बात कही.