इस क्रम में गरडीह मुखिया नन्दकिशोर ने बताया कि यह अति संवेदनशील एरिया के अंतर्गत आता है तथा चारों ओर जंगली पहाड़ी से घिरा हुआ है। सुरक्षा कारणों से इसे 10 किलोमीटर दूर फुफुंदी स्थित बूथ में जाकर मतदान करने में मतदाताओं खासकर वृद्ध व बीमार मतदाताओं को काफी दिक्कत होती थी।

जिसकरण मतदान प्रतिशत भी कम रहता था। वहीं गरडीह के मतदाताओं का काफी समय से यह मांग थी कि हमलोग का बुथ गरडीह में ही किया जाय इसी मांग के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा उक्त बुथ फफूंदी से गरडीह किया गया।

गरडीह में ही बूथ (संख्या 390) हो जाने, सड़क व अन्य सुविधा मिलने से मतदाताओं को सुविधा हुआ जिससे यहां मतदाताओं में उत्साह और जोश के चलते मतदान प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

जिसकारणवश कई वर्षों पश्चात गरडीह में 69.09 प्रतिशत मतदान किया गया। इस पर भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी को यहां के मतदाताओं ने धन्यवाद दिया है।