मकर संक्रांति के पावन अवसर पर, डी.ए.वी. नंदराज पब्लिक स्कूल ने 13 जनवरी 2024 को जरूरतमंदों के बीच कंबल और मिठाई वितरित किया गया l
रांची/झारखण्ड : डी.ए.वी. नंदराज पब्लिक स्कूल द्वारा ने एक विशेष पहल की। इस नेक कार्य में स्कूल के शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रांची के विभिन्न क्षेत्रों जैसे रिम्स, हरमू, हटिया रेलवे स्टेशन, बिरसा चौक, रांची रेलवे स्टेशन, फिरायालाल, रातू रोड दुर्गा मंदिर और अन्य स्थानों पर जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुँचाई।
आगे मिडिया से बात करते हुए प्राचार्य आर पी तिवारी ने बताया की इस समर्जिक कार्य के दौरान, कंबल प्राप्त करने वाले लोगों के चेहरों पर जो मुस्कान और कृतज्ञता झलकी, वह दिल को छू लेने वाला अनुभव था साथी सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी !
इस विचारशील प्रयास ने न केवल जरूरतमंदों को राहत दी, बल्कि स्कूल के करुणा और सामुदायिक सेवा के मूल्यों को भी उजागर किया।
इस कार्यक्रम की सफलता में स्कूल के कर्मचारियों के निस्वार्थ योगदान और प्रिंसिपल डॉ. रवि प्रकाश तिवारी के प्रेरणादायक नेतृत्व की अहम भूमिका रही।