झारखण्ड : भेलाटांड़ में स्व कमल महतो मेमोरियल आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का धमाकेदार समापन हुआ। एफसी डिगवाडीह ने सिद्धु कानु एफसी निरसा को ट्राईब्रेकर में पराजित कर चेंपियन बना। विजेता टीम को ट्राफी के साथ 15 हजार एवं उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 10 हजार नगद पुरस्कार दी गई।

टूर्नामेंट में झारखंड, बंगाल, बिहार के कुल 8 बेहतरीन टीम भाग लिया था। विजेता टीम टीम को धनबाद सांसद ढुलू महतो एवं उपविजेता टीम को निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो, टाटा अधिकारी पियूष कुमार, टीएसएफ अधिकारी राजेश कुमार विपीन सिंह चौधरी, विधायक प्रतिनिधि सोनु श्रीवास्तव, समाजसेवी राजू सिंह, महेश पासवान आदि ने पुरस्कृत किया।

आकर्षक फ्लेग मार्च ने दर्शको का दिल जिता नि बर्तमान पार्षद डिस्को महतो के सौजन्य से आयोजित टूर्नामेंट के समापन समारोह मे कोयलांचल फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियो द्वारा मनमोहक तिरंगा फ्लेग मार्च निकाला गया।

संचालक विमल टुडू के नेतृत्व में बेहतरीन तिरंगा फ्लेग मार्च प्रस्तुत कर दर्शको का दिल जीत लिया। स्व महतो के पुत्र डिस्को महतो ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।

मौके पर समाजसेवी मृत्यूंजय सिंह, सतीश सिंह, सोनु सिंह, रंजीत दसौंधी, विमल टुडू, शंभु महतो, डा विजय महतो, सुदर्शन सिंह, रितीक मोदक, बबलु महतो, रमेश महतो, शृष्टि महतो, सुरेश महतो, राजू महतो आदि मौजूद थे।