धनबाद/झारखण्ड : पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने हीरक रोड स्थित भूली के बौआकला में एमवीएस क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन किया।
राजेश्वरी वर्धन सिंह की क्रिकेट अकादमी में धनबाद तथा अन्य जिलों तथा राज्यों के बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग का मौका मिलेगा। सौरभ तिवारी ने कहा कि युवा क्रिकेटर झारखंड रणजी टीम के कप्तान रहे और दिलीप ट्रॉफी खेल चुके क्रिकेटर मनीष वर्धन सिंह के मार्गदर्शन में प्रोफेशनल कोच से क्रिकेट सीखेंगे।
एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे मनीष के अनुभव का लाभ युवा क्रिकेटरों को मिलेगा। इस अकादमी में वर्ल्ड क्लास फिटनेस ड्रिल, योग प्रशिक्षण, नेट, जिम के साथ लड़के और लड़कियों के लिए अलग अलग हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध होगी।
जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य विनय सिंह, अकादमी के को-ओनर बिक्रम सिंह, राकेश शर्मा, नकुल सिंह, डा कुणाल किशोर, मनीष झा, सूरज कुमार , राजीव सहित अन्य मौजूद थे।