दुर्गापुर : दुर्गापुर के काँकसा थाना अन्तर्गत बीरूडीहा इलाक़े में आज हुए के सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए है।

बताया जाता है कि तेज गति से जा रही यह ट्रक अनियंत्रित होमर पलट गई। इस ट्रक के नीचे चार लोग दब गए। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुँचे और ट्रक के नीचे दबे लोगो को निकाल कर अस्पताल पहुँचाया। चिकित्सकों ने जाँच की बाद दो को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस का घेराव कर वहाँ प्रदर्शन किया।