प्रयागराज/उत्तर-प्रदेश : वीकेंड पर बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए, शनिवार से दो दिनों के लिए मेले में नो व्हीकल ज़ोन व्यवस्था लागू कर दी गई है।
इस दौरान प्रशासकीय और चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर संपूर्ण मेला क्षेत्र में अन्य सभी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
यह प्रतिबंध पासधारक वाहनों पर भी लागू होगा। मेले में आने वाले सभी वाहनों को निकटतम पार्किंग स्थल पर पार्क कराया जाएगा। यह व्यवस्था शनिवार से शुरू होकर रविवार तक प्रभावी रहेगी।
डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वीकेंड पर भारी भीड़ के कारण जिले की सीमाओं, शहर और मेला क्षेत्र में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।