ये साल बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा है। जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो भारी भरकम बजट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाईं।

हाल ही में रिलीज हुई सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म ‘केसरी वीर’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। बॉक्स ऑफिस पर चार दिन बिता चुकी ‘केसरी वीर’ अब तक सिर्फ एक करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है।60 करोड़ के बजट में बनी ‘केसरी वीर’ से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म उन उम्मीदों पर खरी उतरती नहीं दिख रही है। हालांकि, इस साल ‘केसरी वीर’ से पहले भी कई अच्छे बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं। जानते हैं इस लिस्ट में ऐसी कौनसी फिल्में शामिल हैं।

सिकंदर
सलमान खान की ‘सिकंदर’ इस साल की बड़ी फिल्मों में शामिल थी। हालांकि, फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर उतरी तो औंधे मुंह गिरी। फिल्म को न तो क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले और न ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल दिखा पाई। लगभग 200 करोड़ के बजट में बनी सिकंदर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 109 करोड़ के करीब कमाई कर पाई और फ्लॉप हो गई।

इमरजेंसी
‘इमरजेंसी’ कंगना रनौत का एक बड़ा प्रोजेक्ट थी। कंगना ने फिल्म के लिए जीजान एक कर दिया था। हालांकि, फिल्म के रिलीज से पहले ही विवादों में फंसने के बाद जब फिल्म रिलीज हुई तो कोई कमाल नहीं दिखा पाई। लगभग 60 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 19-20 करोड़ की ही कमाई कर सकी और फ्लॉप हो गई।

आजाद
साल की शुरूआत में अजय देवगन अपने भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ एक फिल्म लेकर आए थे ‘आजाद’। फिल्म में अजय देवगन भी थे। कहानी में देशभक्ति का टच होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। लगभग 80 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म भारत में सिर्फ 6.35 करोड़ की कमाई कर पाई थी और डिजास्टर साबित हुई थी।

मेरे हसबैंड की बीवी
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत सिंह की कॉमेडी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। लगभग 60 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म भारत में सिर्फ 8.25 करोड़ के करीब ही कमाई कर पाई थी।

ग्राउंड जीरो
पहलगाम हमले के तीन दिन बाद इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म में कश्मीर की कहानी दिखाई गई थी। फिल्म के लिए इमरान हाशमी ने काफी मेहनत भी की थी, लेकिन फिर भी 50 करोड़ के करीब बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 7-8 करोड़ की कमाई की।

देवा
शाहिद कपूर इस साल की शुरूआत में एक्शन फिल्म ‘देवा’ लेकर आए थे। फिल्म में शाहिद पुलिस वाले के किरदार में थे और उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हश्र उम्मीदों से उलट हुआ। लगभग 50 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और 30-35 करोड़ में ही सिमट कर रह गई।