रिपोर्ट के अनुसार इन अंडरग्राउंड संसाधनों का उपयोग करते हुए रैनसमवेयर समूहों ने 153 देशों में 5,233 हमलों को अंजाम दिया। इस सूची में अमेरिका सबसे अधिक लक्षित देश रहा, इसके बाद कनाडा, यूके, जर्मनी और अन्य देश रहे।

भारत में रैनसमवेयर अटैक में एक साल में 55 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले साल भारत में 98 रैनसमवेयर अटैक हुए हैं और सबसे ज्यादा अटैक मई और अक्तूबर महीने में हुए।

इसकी जानकारी हाल ही में रिलीज हुई ‘Ransomware Trends 2024: Insights for Global Cybersecurity Readiness’ से मिली है। यह रिपोर्ट CyberPeace ने जारी की है जो कि एक साइबर सिक्योरिटी एजेंसी है।

साइबरपीस ने एडवांस ओएसिंट (ओपन सोर्स इंटेलिजेंस) तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए 166 थ्रेट एक्टर समूहों की निरंतर निगरानी की और 658 सर्वरों/अंडरग्राउंड संसाधनों से डेटा एकत्र किया।

रिपोर्ट के अनुसार इन अंडरग्राउंड संसाधनों का उपयोग करते हुए रैनसमवेयर समूहों ने 153 देशों में 5,233 हमलों को अंजाम दिया। इस सूची में अमेरिका सबसे अधिक लक्षित देश रहा, इसके बाद कनाडा, यूके, जर्मनी और अन्य देश रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *