Holi Travel Tips ऐसे में अगर आप 13 मार्च को दिल्ली रेलवे स्टेशन से घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ रहे हैं तो कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जो आपकी यात्रा को आसान बना सकते हैं।

Holi Travel Tips: होली में कम वक्त रह गया है। ऐसे में जो लोग होली से एक दिन पहले यानी 13 मार्च को दूसरे शहर से अपने घर वापसी कर रहे हैं, वह उत्साहित तो हैं ही लेकिन साथ ही उन्हें सतर्क रहने की भी जरूरत है।

दरअसल, होली के समय ट्रेनों में भीड़ ज्यादा होती है, इसलिए सफर आरामदायक बनाने के लिए कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

अगर आप दिल्ली में हैं और यहां दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 13 मार्च को ट्रेन से होली पर घर जा रहे हैं तो यात्रा की प्लानिंग पहले से कर लें। अपनी सुरक्षा का ध्यान रकें। होली का यह त्योहार खुशियों और रंगों से भरा हो, इसके लिए सतर्क रहना जरूरी है।

ऐसे में अगर आप 13 मार्च को दिल्ली रेलवे स्टेशन से घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ रहे हैं तो कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जो आपकी यात्रा को आसान बना सकते हैं।  

कंफर्म टिकट

रेलवे स्टेशन जाने से पहले टिकट बुकिंग की स्थित जांच लें। अगर वेटिंग टिकट है, तो PNR स्टेटस ज़रूर चेक करें। अगर टिकट कन्फर्म नहीं है और वेटिंग लिस्ट में है, तो तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करें।  

स्टेशन जल्दी पहुंचे

होली के दौरान स्टेशन पर भीड़ बहुत ज्यादा रहती है, इसलिए ट्रेन के प्रस्थान से कम से कम 45-60 मिनट पहले पहुंचें। ओला/उबर या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सही प्लान बनाएं, क्योंकि होली के चलते ट्रैफिक अधिक हो सकता है।  

ट्रेन की लाइव स्थिति चेक करें

ट्रेन में चढ़ने से पहले रेलवे की वेबसाइट या ऐप पर ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करें। यदि ट्रेन लेट हो रही है, तो स्टेशन पर ज्यादा समय बिताने से बचें।

खाने-पीने का इंतजाम कर लें

होली पर ट्रेन में भीड़ अधिक होने से पेंट्री कार की सर्विस प्रभावित हो सकती है, इसलिए घर से हल्का भोजन, स्नैक्स और पानी की बोतल साथ रखें। IRCTC की ई-कैटरिंग सर्विस से पहले से खाना ऑर्डर कर सकते हैं।  

सामान की सुरक्षा का ध्यान रखें

होली के दौरान जेबकतरे और चोरी की घटनाएं ज्यादा होती हैं, इसलिए लगेज चेन से बांधकर रखें और मोबाइल-वालेट पर नजर रखें। बैग में लॉक लगाएं और रात में सफर करते समय अपने सामान को सही से सुरक्षित करें।  

मेडिकल किट साथ रखें

सफर के दौरान कोई स्वास्थ्य समस्या न हो, इसके लिए जरूरी दवाइयां, सैनिटाइजर, मास्क और टिशू पेपर साथ रखें। अगर आप किसी एलर्जी या खास बीमारी से ग्रस्त हैं, तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाएं रखें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *