आईपीएल 2025 के लिए होने वाले ऑक्शन की संभावित तारीखें सामने आ चुकी हैं। अब बीसीसीआई वेन्यू तय करने में लगा है। इस बार भारत के बाहर नीलामी होने की संभावना नजर आ रही है।
IPL 2025 Mega Auction Update: आईपीएल 2025 को लेकर सरगर्मियां अब तेज होने लगी हैं। इसी महीने की 31 तारीख तक सभी दस टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है, ताकि ये पता चले कि कौन कौन से खिलाड़ी रिटेन हो गए हैं और कौन से रिलीज।
अब इंतजार इस बात का किया जा रहा कि नीलामी यानी ऑक्शन कब होगा। इसकी भी एक संभावित तारीख सामने आई है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से पुष्टि होनी अभी बाकी है।
बीसीसीआई ने इस बार के आईपीएल को लेकर खास प्लान भी तैयार किया है। बड़ी बात ये है कि जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी, उसी दौरान ऑक्शन होता हुआ नजर आ सकता है।
भारत से बाहर नीलामी होने की पूरी संभावना
इस बार का ऑक्शन भारत से बाहर होगा, ये करीब करीब तय हो चुका है। इस बीच क्रिकबज के हवाले से पता चला है कि मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में होने की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई की एक टीम वहां होकर आई है, ताकि तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा सके।
बताया जाता है कि बीसीसीआई इसके साथ ही कई और विकल्पों पर भी विचार कर रहा है। जैसे ही सारी चीजें फाइनल होंगी, बीसीसीआई की ओर से उसका अधिकारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा।
आईपीएल मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने की संभावना
इस बीच रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को कराया जा सकता है। इसी दौरान भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में होगी। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से शुरू होगा। ये मैच 26 तारीख तक चलेगा।
इसी बीच नीलामी होगी। हालांकि अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया में होगी तो मैच भारतीय समय अनुसार सुबह जल्दी शुरू होंगे। पहले ही मैच की बात करें तो ये मुकाबला पर्थ में सुबह आठ बजे से शुरू होगा। जो दोपहर बाद करीब तीन बजे तक चलने की संभावना है।
अगर नीलामी भी इसी दौरान होती है तो ये दोपहर करीब दो बजे से शुरू होगी। यानी बहुत ज्यादा वक्त का टकराव होने की संभावना नहीं है।