भारत ने पिछले 10 में से आठ बार खिताब अपने नाम किया है। सभी की नजरें 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर होंगी, जो हाल ही में आईपीएल की मेगा नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए थे।
अंडर-19 एशिया कप में आज भारत का सामना पाकिस्तान से है। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
भारतीय टीम की कमान मोहम्मद अमान संभाल रहे हैं। पाकिस्तान ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 281 रन बनाए। शाहजेब खान ने 147 गेंद में पांच चौके और 10 छक्के की मदद से 159 रन की पारी खेली।
इसके अलावा उस्मान खान ने 60 रन बनाए। जवाब में भारत ने 18 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 72 रन बना लिए हैं। निखिल कुमार और कप्तान मोहम्मद अमान क्रीज पर हैं।
13 साल के वैभव सूर्यवंशी एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, आयुष म्हात्रे 20 रन बनाकर आउट हुए। आंद्रे सिद्धार्थ 15 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान की पारी
31वें ओवर में 160 के स्कोर पर पाकिस्तान की टीम को पहला झटका लगा। आयुष म्हात्रे ने उस्मान खान को निखिल कुमार के हाथों कैच कराया। वह 94 गेंद में छह चौके की मदद से 60 रन बना सके।
इसके बाद 33वें ओवर में आयुष ने हारून अर्शद को आउट किया। वह तीन रन बना सके। इसके बाद समर्थ ने दो विकेट झटके। उन्होंने 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहले मोहम्मद रियाजुल्लाह को हरवंश सिंह के हाथों कैच कराया।
वह 27 रन बना सके। फिर अगली ही गेंद पर फरहान यूसुफ को हरवंश सिंह के हाथों कैच कराया। फरहान खाता नहीं खोल सके।
किरण चोरमले ने फहम उल हक (4) को और युद्धाजीत गुहा ने कप्तान साद बेग (4) को आउट किया उमर जायब दो रन और नवीन अहमद खान पांच रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की ओर से समर्थ नागराज ने तीन विकेट लिए, जबकि आयुष म्हात्रे को दो विकेट मिले। यद्धाजीत और किरण को एक-एक विकेट मिला।