इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से लेकर केविन पीटरसन, एलिस्टेयर कुक और निक नाइट तक ने इसकी आलोचना की है और कहा कि हर्षित दुबे के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं थे। इसके अलावा हर्षा भोगले और आकाश चोपड़ा ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी है।

भारत ने शुक्रवार को पुणे में खेले गए टी20 में इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

हालांकि, टीम इंडिया की जीत से ज्यादा चर्चा शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर आए हर्षित राणा की हो रही है। हर्षित मैदान पर आए और उन्होंने बाजी पलट दी।

तीन विकेट लेकर उन्होंने इंग्लैंड के मध्यक्रम को धराशाई कर दिया। हालांकि, अब कुछ पूर्व क्रिकेटर्स लाइक टू लाइक सब्स्टिट्यूट के नियम का हवाला देकर हर्षित के मैदान पर आने को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से लेकर केविन पीटरसन, एलिस्टेयर कुक और निक नाइट तक ने इसकी आलोचना की है और कहा कि हर्षित दुबे के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं थे। इसके अलावा हर्षा भोगले और आकाश चोपड़ा ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी है।

आकाश, वॉन, शास्त्री और भोगले ने कही यह बात

आकाश ने एक्स पर लिखा, ‘अगर हर्षित गेंदबाजी करते हैं तो यह वास्तव में एक लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं है…जो की उन्होंने की (गेंदबाजी)।

रमनदीप दुबे के लिए सही ‘कनकशन रिप्लेसमेंट’ थे।’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक्स पर लिखा, ‘कैसे एक पूर्ण रूप से तेज गेंदबाज एक ऐसे बल्लेबाज की जगह मैदान पर आ सकता है जो पार्ट टाइम गेंदबाजी करता हो !

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान चुटकी लेते हुए कहा कि टदोनों खिलाड़ियों (शिवम दुबे और हर्षित राणा) का आकार और कद समान है।’ हर्षा भोगले ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘हर्षित राणा के आने से भारत को काफी फायदा मिला।

पीटरसन और कुक ने जताई नाराजगी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने दुबे की जगह राणा को लाने के भारत के कदम की काफी आलोचना की। पीटरसन ने कहा कि एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज एक ऑलराउंडर की जगह कैसे ले सकता है। पीटरसन ने कहा, ‘जोस बटलर हताशा में आउट हो गए क्योंकि वह इस सब्स्टिट्यूशन से खुश नहीं थे।

दुनिया में किसी से भी पूछिए कि क्या हर्षित राणा लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट थे? मुझे इतना यकीन नहीं है कि कोई भी कहेगा कि वह थे।’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक भी इस फैसले से असहमत दिखे। कुक ने कहा, ‘क्रिकेट से बहुत सी कहानियां सामने आती हैं।

हाफ टाइम में आपने कभी नहीं सोचा होगा कि इस मैच में कहानी एक कन्कशन सब्स्टिट्यूशन की होगी। इस चीज ने खेल पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला। एक बैटिंग ऑलराउंडर, जिसने पिछले साल आईपीएल में एक ओवर गेंदबाजी की थी, उसकी जगह एक ऐसे खिलाड़ी को लाना जो बल्लेबाजी नहीं कर सकता और तेज गेंदबाजी करता है!

मुझे ये फैसला बिल्कुल भी समझ नहीं आया। यह पूरी तरह से गलत लगता है। इंग्लैंड को फिर भी मैच जीतना चाहिए था। हालांकि, राणा ने अच्छी गेंदबाजी का श्रेय जाता है, लेकिन उन्हें खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी।’

क्या कहता है नियम?

कन्कशन रिप्लेसमेंट के लिए आईसीसी की खेल शर्तों के नियम 1.2.7.3 में कहा गया है, ‘आईसीसी मैच रेफरी आमतौर पर एक कन्कशन रिप्लेसमेंट अनुरोध को तब मंजूरी देता है जब रिप्लेसमेंट लाइक टू लाइक हो और उस खिलाड़ी के टीम में आने पर रिप्लेसमेंट करने वाली टीम को कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा।

नियम 1.2.7.7 में कहा गया है, ‘किसी भी कन्कशन रिप्लेसमेंट अनुरोध के संबंध में आईसीसी मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होगा और किसी भी टीम को अपील का कोई अधिकार नहीं होगा।

यह पहली बार नहीं था कि भारत के लिए ऐसी स्थिति बनी हो। साल 2020 में स्पिनर युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए कनकशन सब के रूप में आए और तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।

दुबे और हार्दिक ने अर्धशतक लगाकर भारत को 180 के पार पहुंचाया
मैच की बात करें तो भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 181 रन बनाए।  पहले बल्लेबाजी करते हुए एक वक्त 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। सैमसन का खराब फॉर्म जारी रहा और वह एक रन बनाकर आउट हुए।

वहीं, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता नहीं खोल सके। अभिषेक शर्मा 19 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन और रिंकू सिंह 26 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए।  फिर शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने छठे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी निभाई। दुबे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक लगाया, जबकि हार्दिक ने पांचवां अर्धशतक जड़ा।

हार्दिक 30 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, दुबे ने 34 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन बनाए। अक्षर पांच रन बना सके, जबकि अर्शदीप खाता नहीं खोल पाए। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने तीन और जेमी ओवरटन ने दो विकेट लिए। ब्राइडन कार्स और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला।

इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत को नहीं भुना सकी

जवाब में इंग्लैंड की टीम 166 रन बना सकी। फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने टीम को शानदार शुरुआत दी और 62 रन की साझेदारी निभाई। सॉल्ट 23 रन और डकेट 19 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान बटलर दो रन बना सके। हैरी ब्रूक ने 26 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 51 रन बनाए।

लिविंगस्टोन नौ रन, जैकब बेथेल छह रन और ओवरटन ने 19 रन बनाए। ब्राइडन कार्स और जोफ्रा आर्चर खाता नहीं खोल सके। कन्कशन हर्षित ने लिविंगस्टोन, बेथेल और ओवरटन के विकेट लिए थे। वहीं, बिश्नोई ने तीन विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *