दिल्ली : पिछले दिनों चीन ने अरुणाचल प्रदेश को लेकर आपत्तिजनक रुख अपनाया था। इससे पहले ही बिना किसी पूर्व सूचना के हिन्द महासागर में उसके पोत और पनडुब्बियां विचरती रही हैं। वही अब भारत ने ऐसा कदम उठाया है, जिससे चीन के होश फाख्ता हो गए हैं।
भारत एक साथ कई देशों में स्थित अपने दूतावासो में सैन्य दूत (Defence Attaché) नियुक्त करने की तैयारी कर रहा है। इन्हें विदेशी राजनयिकों की तरह ही छूट प्राप्त होंगे। भारत के इस कदम से चीन बेचैन हो उठा है.