India vs Australia T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की एक कठिन परीक्षा होनी है। भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह करीब करीब पक्की है, लेकिन जब तक नाम के आगे बड़ा क्यू न लग जाए, तब कुछ कहा नहीं जा सकता।
क्या भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई चुनौती का सामना कर पाएगी और जीत दर्ज कर आगे जाएगी, ये सवाल इस वक्त सबसे बड़ा है। अगर केवल टी20 वर्ल्ड कप की ही बात की जाए तो भारतीय टीम इस मामले में विरोधी टीम से आगे चल रही है। कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, उसमें से दो मैच ऑस्ट्रेलिया और तीन भारत ने अपने नाम किए हैं।
यानी भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। खास बात ये भी है कि पिछले 12 साल से टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को हरा नहीं पाई है। ये भी आंकड़ा दिलचस्प है। लेकिन जिस तरह से अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसकी सांसें अटका दी हैं, उससे साफ है
कि आज जब ये टीम मिचेल मार्श की कप्तानी में मैदान में उतरेगी तो अपना सब कुछ झोंकने के लिए तैयार नजर आएगी। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प और काफी रोचक होगा। टीम इंडिया जीत दर्ज करेगी, इसकी पूरी संभावना है, लेकिन कुछ उलटफेर हो जाए तो बात अलग है।