झारखंड में बड़ी सियासी उठापटक देखी जा रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा झामुमो विधायक सीता सोरेन ने पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया है। इससे पहले उन्होंने विधानसभा की सदस्यता के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। श्रीमती सीता सोरेन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे का पत्र पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन को भेजा है। उन्होंने विधानसभा से इस्तीफे का पत्र भी विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो को भेजा है। पार्टी सूत्रों की मानें तो सीता सोरेन, चंपाई सोरेन सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज थीं।