धनबाद/झारखण्ड : गिरिडीह लोकसभा एनडीए गठबंधन प्रत्याशी श्री.चंद्र प्रकाश चौधरी के पक्ष मैं महुदा युवा एकता दल के सुप्रीमो श्री.संतोष कुमार महतो जिला परिषद्(पूर्व) सह भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य की और से ग्रामीण बूथ स्तरीय बैठक कार्यक्रम शुरू किया गया |

तीन तीन पंचायत कों लेते हुए अपने कार्यकर्ताओ के साथ बूथ स्तरीय कार्यक्रम चालो किया गया | जिससे हमारे प्रत्याशी कों भारी मतों से इस क्षेत्र से वोट मिल सके जिसका कथन प्रयास आज से चालो किया गया |

जिसकी शुरवात करने सांसद महोदय के बड़े भाई श्री.रोशन लाल चौधरी बातोंर मुख्य अतिथि के रूप मैं शामिल हुए और उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री.धनेश्वर महतो जी और आजसू बाघमारा प्रभारी श्री.सुभाष चंद्र रवानी एवं इत्यादि लोग पहुचे | और सुरेश सिंह,सहदेव ठाकुर इत्यादि सेकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |