धनबाद : धनबाद संसदीय क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी सुनैना किन्नर का जनसंपर्क अभियान भी तेजी में है।सुनैना किन्नर ने गुरुवार को बोकारो में अपना धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं को अपनी ओर मोड़ने का प्रयास किया।

इस क्रम में फुटपाथ दुकानदारों ने इनका भव्य स्वागत किया।दुकानदारों ने कहा कि हम वैसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे जो हमारी उम्मीद पर खड़ा उतरे।

मौके पर सुनैना किन्नर ने कहा की धनबाद में दो प्रत्याशी मैदान में है वह आप लोगों के दुख सुनने के लिए नहीं है। सिर्फ और सिर्फ अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।

हमारा चुनाव चिन्ह दो रोटी है जिसे हर गरीब की जरूरत मानी जाती है। चुनाव जीतने पर मैं जनता की उम्मीद पर बिल्कुल खरा उतरूंगी। इस किन्नर एक मौका देकर देखें। अगर मैं कुछ नहीं कर पाई तो आप लोग को मुंह तक नहीं दिखाऊंगी।