बोकारो /झारखण्ड :-लोक सभा चुनाव के मद्देनजर विशेष जांच अभियान के दौरान एनएच 32 पर शुक्रवार को पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल सीमा चेकनाका से दो अलग-अलग कार से करीब 51 तथा 56 हजार रुपए नगद बरामद किया गया। वहीं दूसरी ओर चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 32 पर धनबाद की ओर से आ रही फोर व्हीलर (जेएच 01 सीसी 2740) से करीब 2,40000 रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की। इस दौरान चास मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि एक मछली व्यापारी से ये रकम बरामद की गई है। व्यवसायी को 7 दिन के अंदर बरामद रुपए का वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है।