धनबाद/झारखण्ड : झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण, धनबाद द्वारा बेलगड़िया टाउनशिप में रह रहे विस्थापित परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से दिनांक 15/02/2025 को एक शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में आपूर्ति शाखा, कल्याण शाखा, सामाजिक सुरक्षा शाखा और आधार कार्ड से संबंधित कार्यों के लिए विशेष कैंप लगाए गए। इसके साथ ही, कॉलोनी से जुड़ी समस्याओं को भी अधिकारियों द्वारा सुना गया और आवश्यक समाधान प्रदान किए गए।
इस अवसर पर दिवाकर कुमार (उप प्रबंधक), दीपक गुप्ता, आजाद हुसैन, शेखर कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।