बुलंदशहर : बुलंदशहर में बाहुबली पूर्व विधायक गुड्डू पंडित की पत्नी अर्चना पांडा पर जानलेवा हमला हुआ है। विधायक की पहली पत्नी के बेटे पर हमले का आरोप है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने विधायक के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इसके साथ ही पीड़िता ने विधायक गुड्डू पंडित और उसके भाई पूर्व विधायक मुकेश पंडित से भी जान का खतरा जताया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव से भी न्याय की गुहार लगाई है।

आरोप है कि बुधवार शाम को वह अपने घर में मौजूद थीं। तभी उन पर हमला हुआ।