धनबाद /झारखण्ड : दिनांक 29 मार्च 2024 को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के मुख्यालय कोयला भवन में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के निर्देशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने की। इस कार्यक्रम में पधारे स्वीप कोषांग धनबाद के नोडल पदाधिकारी सह सीओ धनबाद श्री शशिकांत सिंकर ने कंपनी के कर्मियों को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया तथा उनकी विभिन्न शंकाओं का समाधान किया।

धनबाद सीओ श्री शशिकांत सिंकर ने कर्मियों से वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन डाउनलोड करा कर एपिक नंबर के द्वारा उनके मतदाता विवरण की जांच करवाई तथा उन्होंने फॉर्म सिक्स के द्वारा जिन लोगों का मतदाता लिस्ट में नाम नहीं है, मतदाता लिस्ट में नाम जुड़वाने का आग्रह किया।