धनबाद /झारखण्ड : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने आज भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड, टाटा स्टील, आईआईटी आईएसएम सहित अन्य उपक्रमों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में जिले के सभी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल रहे और मतदान के दिन वे अपने घरों से निकलकर मतदान करें। इसके लिए सभी उपक्रमों को अपने यहां वोटर अवेयरनेस फोरम की मीटिंग आयोजित करनी है। साथ ही संस्थान के फर्स्ट टाइम वोटर्स एवं युवा वोटर को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।
इसमें संस्थान के मुखिया फोरम के अध्यक्ष रहेंगे और अपनी अध्यक्षता में सभी कर्मचारियों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो।
उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी 6 माह से अधिक समय से यहां कार्यरत है तो वह फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कर सकते है। मतदाता सूची में वोटर हेल्पलाइन एप से सरलता से नाम जुड़ सकता है। कर्मी को उसके संबंधित मतदान केंद्र के बारे में भी दिशा निर्देश देने है।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उपक्रमों के प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र के मतदान केंद्रों में एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित कराने के लिए सहयोग प्रदान करने का भी निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री जियाउल अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालीदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, जेएसएलपीएस के डीपीएम श्री शैलेश रंजन सहित बीसीसीएल, टाटा स्टील, डीवीसी, आईआईटी आईएसएम, सेल, हर्ल, बीआईटी सिंदरी, ईसीएल, एमपीएल सहित अन्य उपक्रमों के प्रतिनिधि मौजूद थे।