धनबाद/झरिया: बीसीसीएल के गार्ड को लोहा चोरों द्वारा बंधक बना कर पिटाई किए जाने के विरोध में भूलन बरारी ऑफिस के समीप संयुक्त मोर्चा के बेनर तले एक नुक्कड़ सभा का आयोजन कर बीसीसीएल प्रबंधन खिलाफ आक्रोश प्रकट किया. बीसीसीएल प्रबंधन चैतावानी देते हुए कहा कि बीसीसीएल के गार्ड को लोहा चोरों के द्वारा बंधक बना कर पिटाई किया जाता है और प्रबंधन चुप रहती हैं .

मोर्चा के नेताओं ने कहा कि बीसीसीएल के रोपवे गोदाम एवं भूलन बरारी के गोदाम से खुलेआम लोहा चोरी किया जा रहा है चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि बीसीसीएल के 5 गार्ड को बंधक बनाकर पिटाई कर दिया जिसका शिकायत बीसीसीएल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन को दिया गया है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है.

इसी के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और आगे इस पर कार्रवाई नहीं किया गया तो और भी आंदोलन किया जाएगा।