धनबाद/कतरास: बीसीसीएल एरिया तीन के गोविंदपुर ब्लॉक फ़ोर के जेनरल मजदूर विश्वनाथ हाड़ी ने महाप्रबंधक के खिलाफ प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आवास आवंटन में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए 15 जुलाई से महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर अपने परिवार सहित बच्चों के साथ धरना पर बैठने की ऐलान किया है.

विश्वनाथ ने बताया की समिति के अनुसंशा के अनुसार उन्हें प्रेमनगर कॉलोनी में आवास संख्या 169 आवंटन होना चाहिए था परंतु गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक गणेश साहा ने समिति का फैसला अनुचित तरीके से पलटने के लिए आवास सीडिकेंट की इशारे पर कार्य किया. जिसके कारण मेरा नाम सूची से हटाकर बाकी लोगो को आवंटन पत्र जारी कर दिया गया.

बाध्य होकर मैं 15 जुलाई से जीएम कार्यालय के मुख्य द्वार में धरना में बाल बच्चो के बैठने का निर्णय लिया हूं. जीएम के अलावा बीसीसीएल के सीएमडी एवम बोर्ड स्तर के अधिकारियों एवम जिला प्रशासन को इसकी सूचना दिया हूं. मेरे पास धरना के आलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.

क्योंकि जीएम साहा कुछ अगड़ी जाति के दबंग मजदूर नेताओं और माफियाओं के इशारे पर दलित मजदूर की अधिकार को दबाने में लगे है. इधर मामले को लेकर महाप्रबंधक से भी पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनका पक्ष नही मिल सका.