धनबाद/बाघमारा : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र में डीजल चोरों तांडव। डीजल चोरी के आरोप में डम्पर आपरेटर को भेजा गया जेल।बीसीसीएल कम्पनी में कोयला लोहा डीजल चोरी कोई नई बात नहीं है ।
यह तो बरसों से चला आ रहा है। अब प्रश्न उठता है कि आखिर प्राइवेट कंपनियों को छोड़ पब्लिक सेक्टर में इतनी चोरी क्यों होती है। अब बात करते हैं बीते दिनों कतरास क्षेत्र के बेस्ट मोदीडिह कोलियरी में बीते दिनों रात्रि पाली में डीजल गिलन के साथ एक ऑपरेटर को सीआईएसएफ के गश्ती दल पकड़ लेती है जबकि अन्य पांच छह अवैध डीजल के कारोबारी, हर परिस्थिति से निपटने वाले सीआईएसएफ के जवान के चंगुल से भाग निकलते हैं।
क्या डम्पर आपरेटर अपने साथ डीजल के लिए गैलन लेकर ड्यूटी पर आते हैं अगर नहीं तो उपलब्ध कराने वाले सिक्युरिटी में तैनात लोगों के आंखों से बच कैसे जाते हैं।सीआईएसफ द्वारा कथित तौर पर पकड़े गए डीजल चोरी के आरोपी को जेल भेजे जाने के बाद कोलियरी के अन्य कर्मचारी इसके विरोध में कम्पनी कार्य को बहिष्कार कर देते हैं कोलियरी प्रबंधन भी एक्शन लेते हुए नो वर्क नो पे का नोटिस निकाल देती है।
बढ़ते गतिरोध को देखते हुए नवनियुक्त कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक जेएस महापात्रा ने त्रिपक्षीय वार्ता कतरास क्षेत्रीय सभागार में बुलाई जिसमें प्रबंधक कर्मचारी और श्रमिक प्रतिनिधि शामिल हुए जबकि मिडिया को इस बैठक से अलग रखा गया।बैठक वेनतीजा समाप्त हो गई।
मीडिया से बात करते हुए एक कर्मचारी ने बताया डीजल चोरी में कोलियरी प्रबंधन और सीआईएसएफ की भागीदारी है। जबकि महाप्रबंधक श्री महापात्रा ने कहा वे बीते माह पदभार संभाले हैं सारी परिस्थितियों की जांच पड़ताल कर कोई ठोस कदम कंपनी द्वारा उठाई जाएगी ताकि कम्पनी को सुदृढ़ बनाने में सभी का सहयोग मिलता रहे।