कतरास : बीसीसीएल एरिया पांच अंतर्गत चल रहे तेतुलमुड़ी डंप के समीप सिजुआ गेस्ट हाउस केंप्स में लगे दर्जनों पेड़ की कटाई हुई है जो आउटसोर्सिंग कंपनी परियोजना का विस्तार किया जाना कायश लगाया जा रहा है, पेड़ की कटाई को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, जोगता के लोगों ने पेड़ कटाई रोकने का आग्रह बीसीसीएल सीएमडी महोदय से किया गया था , इसके बाद पेड़ में रक्षा सूत्र बाधा गया था , कि जब तक हम नागरिक लोग यहां पे रहेंगे पेड़ का जीवन बचाएगे ,पेड़ की कटाई नहीं होने देंगे, इस पेड़ को सुरक्षा हम नागरिकों का देना कर्तव्य हैं, लेकिन जैसे ही तेतुलमुड़ी डंप में गोलीबारी हुई और निर्दोष सहित उसमें शामिल लोगों का नाम एफआईआर में दर्ज किया गया , तब से पुलिस के भय से लोग क्षेत्र से बाहर भाग गया , और मौका देखते ही पेड़ की कटाई करा दिया गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है , बता दे की आउटसोर्सिंग कंपनी के आने के बाद से लाखों पेड़ की कटाई हुआ है यहां रह रहे लोगों का जनजीवन चरमरा सी गई है, प्रदूषण की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

बीसीसीएल प्रबंधक द्वारा स्वास्थ्य पर किसी तरह का कैंप लगाकर सुरक्षा करने का कोशिश नहीं किया जा रहा है, सिर्फ कागजी कार्रवाई में बीसीसीएल प्रबंधन अपने वरीय अधिकारी को नए पेड़ लगाने का आंकड़ा पेश करते हैं,केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 2022 की रिपोर्ट के अनुसार 156 शहरों में तीन शहरों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रही। बहुत खराब का मतलब है कि इन शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से अधिक रहा। जबकि 21 शहरों की हवा की क्वालिटी खराब श्रेणी में दर्ज की गई। प्रदूषण एक ऐसा अभिशाप हैं जिसका जन्म विज्ञान से हुआ है जिसका परिणाम पूरी दुनिया को भुगतना पड़ रहा है। प्रदूषण का अर्थ है -प्राकृतिक संतुलन में दोष पैदा होना। न शुद्ध वायु मिलना, न शुद्ध जल मिलना, न शुद्ध खाद्य मिलना, न शांत वातावरण मिलना। प्रदूषण कई प्रकार का होता है, जिसका विस्तार से वर्णन प्रदूषण से ब्यावर स्थिति उत्पन्न हो रही है और क्षेत्र में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है आए दिन लोग बीपी शुगर हृदय रोग ग्रसित हो रहे हैं