दिनांक:20-10-2024 बीबीएम कॉलेज के स्टूडेंट्स को  देवघर कॉलेज के परिसर में  अग्निशमन प्रशिक्षण का दिया गया ट्रेनिंग !

ट्रेनिंग में मुख्य रूप से इन बिंदुओं पर स्टूडेंट्स को अवगत कराया गया !

– आग के खतरों और रोकथाम के उपायों की पहचान करें

– अग्निशामक यंत्रों का प्रभावी ढंग से प्रयोग करें

– आग लगने की स्थिति में सुरक्षित बाहर निकलें

– जलने पर लगी चोटों के लिए प्राथमिक उपचार प्रदान करें

– पुन: प्रज्वलन को रोकें

छात्रों ने परिसर और सामुदायिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, आग की आपात स्थिति में आत्मविश्वास से प्रतिक्रिया करने के लिए जीवन रक्षक कौशल सीखा।