धनबाद न्यूज़:-धनबाद उपायुक्त के विशेष निर्देश पर उत्पाद विभाग ने धनबाद थाना अन्तर्गत जोड़ाफाटक में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद की है. छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांडों की कुल 864 लीटर के 96 पट्टी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है.

बरामद नकली शराब की बाजार कीमत करीब चार लाख रुपये की है. जानकारी के मुताबिक, होली के दौरान इस नकली शराब को खपाने की योजना थी. लेकिन उत्पाद विभाग की सक्रियता के कारण इसे पकड़ लिया गया.

वही सहायक उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त धनबाद के निर्देश पर जोड़ाफाटक के अनुग्रह नगर मे मनोज साहू नामक व्यक्ति के किराये के मकान पर नकली विदेशी शराब का कारोबार चल रहा था.अरूणाचल प्रदेश की अवैध शराब की 96 पट्टी कुल जो की झारखंड उत्पाद विभाग मे निबंधित नही है।शराब के साथ-साथ कुछ रेप्रर और स्टिकर बरामद किये गये है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की बड़ा रैकट शामिल है।जिसकी पड़ताल की जा रही है। वही छापेमारी की सूचना लगते ही आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया।

वही बता दें कि होली को देखते हुए अवैध शराब कारोबारी भी सक्रिय हो गये हैं. क्योंकि होली के दौरान शराब की मांग बढ़ जाती है. होटलों में नकली शराब बेचकर ये अच्छी कमाई करते हैं. इनके अवैध कारोबार से सरकार को राजस्व का नुकसान तो होता ही है, लोगों को मौत का खतरा भी बना रहता है.