सिंदरी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निदेशानुसार आज दिनांक 5 अप्रैल 2024 को आसान्न लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर श्री राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बीआईटी सिंदरी में वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक सह कार्यशाला आयोजित की गई।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी प्राध्यापक, कर्मचारी, पदाधिकारी एवं विद्यार्थियों को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम, ईएलसी के युवा सदस्यों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना अपेक्षित है। विदित हो बीआईटी सिंदरी में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया जा चुका है एवं इसी क्रम में आज इसकी बैठक हुई। सभी कर्मचारी पदाधिकारी को अपना नाम मतदाता सूची में सत्यापन करने हेतु वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में बताते हुए डाउनलोड कराया गया।
इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री घनश्याम ने नैतिक मतदान के महत्व को बताते हुए सभी से निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान में भाग लेने की अपील की। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि विगत संसदीय चुनाव 2019 में सिंदरी नगर निगम क्षेत्र के 25 मतदान केदो में 50% से कम मतदान हुए थे ऐसे क्षेत्रों में सघन जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराया जाएगा। वोटर अवेयरनेस फोरम को क्रियाशील करते हुए एवं ईएलसी युवा मतदाता के माध्यम से क्षेत्र में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस कार्यशाला में बीआईटी सिंदरी के सभी पदाधिकारी, शिक्षकगण, कर्मचारी, प्रशासी पदाधिकारी प्रोफेसर संजय उरांव, प्रोफेसर घनश्याम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री अजीत सिंह, निर्वाचन प्रभारी बलियापुर श्री रवि कुमार चौरसिया, सभी पर्यवेक्षक एवं बीएलओ उपस्थित थे।