बिहार/गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार पहुंचे हुए हैं, जहां उन्होंने गया में रैली को संबोधित किया और अबसे कुछ देर बाद पीएम मोदी पूर्णिया में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गमछा देकर पीएम मोदी का स्वागत किया।
अश्विनी चौबे ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया। वही पीएम मोदी ने अश्विनी चौबे की पीठ थपथपाई और फिर उन्हें अपने पास बिठाकर बात की। पीएम मोदी ने जैसे ही अपने भाषण की शुरुआत की लोग उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी करने लगे। पीएम मोदी ने अपना भाषण कुछ देर के लिए रोका और फिर कहा कि ये ऊर्जा 5 जून के लिए भी बचाकर रखे रहिएगा।
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आरजेडी और कांग्रेस ने अपना राजनीतिक स्वार्थ साधा। पिछड़ों को सम्मानजनक जीवन एनडीए ने दिया है। अगले पांच सालों तक मोदी का गारंटी कार्ड फिक्स हो गया है। गरीबी के लिए 3 करोड़ घर बनेगा, ये मोदी की गारंटी है। 70 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त इलाज मोदी की गारंटी है। किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रहेगा मोदी की गारंटी है। बीजेपी के घोषणा पत्र में विकास का रोडमैप दिया गया है।