बिहार : बिहार में भीषण गर्मी ने अप्रैल के महीने में ही लोगों को परेशान कर दिया है. लोगों को मई-जून वाली स्थिति अप्रैल में ही देखने को मिल रही है. बिहार में मौसम के ताजा हाल की बात करें तो भीषण गर्मी और लू जारी है.

इसके साथ सोमवार (29 अप्रैल) को राज्य के 17 स्थानों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहेगी.