कतरास/झारखण्ड : धनबाद के प्रसिद्ध लिलोरी मन्दिर कतरास में लग्न में सैकड़ों विवाह संपन्न होती है।

बाल विवाह नहीं हो, को लेकर आज झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा मन्दिर के पुजारी के साथ जागरूकता कार्यक्रम कर बाल विवाह नहीं कराने की शपथ दिलाया गया एवं मन्दिर के चारो तरफ इस मंदिर में बाल विवाह नहीं होती है का पोस्टर लगाया गया।

मन्दिर के पुजारियों ने कहा कि इस मंदिर में 18 वर्ष से कम उम्र की कन्या एवं 21 वर्ष के कम उम्र के लड़के की शादी नही की जाती है।

विदित हो कि झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा धनबाद जिला में बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण के लिए सघन जागरूकता का अभियान चला रही है।

मौके पर मन्दिर के अभिजीत बनर्जी, रिंटू बनर्जी, विश्वजीत बनर्जी, काजल प्रमाणिक, आनंद प्रमाणिक एवं झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के फील्ड कॉर्डिनेटर दीपा रवानी, योगेश्वर रवानी मुख्य रूप से उपस्थित थे