धनबाद/झारखण्ड: एक ओर धनबाद डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एच पी जनार्दन जिले में चल रहे अवैध बालू के खिलाफ मुहिम चला कर करवाई करने में जुटे है। वही दूसरी ओर जिले के पुलिस की गश्ती दल अवैध बालू लोड 407 से पैसे की वसूली करने में मशगूल है ।इसकी एक छोटी की बानगी आज धनबाद सदर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा शिव मंदिर के पास देखने को मिला । सुबह का समय लगभग नौ बज रहे होंगे ,एक 407 अवैध बालू से लोड तेलीपाड़ा शिव मंदिर के पास पहुंचा ।

पुलिस को भनक लगी कि अवैध बालू से लोड एक 407 वाहन सड़क पर खड़ी है ।थाने के चार नंबर पीसीआर वैन के ड्राइवर ने बालू लोड वाहन को इशारा किया और चालक फौरन पहुंच सौदा पटा रफूचक हो गया । ये सारी हरकते किसी के कैमरे में कैद हो गया फिर क्या था तस्वीर वायरल हो गई ।

हालाकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि कोयलांचल लाइव नहीं करता । लेकिन कहा ये भी जाता है कि तस्वीर झूठ नहीं बोलती खैर जिले के कुछ ऐसे पुलिस वाले भी है जो विभाग को पथ देने के बजाय जहर देने की साजिश कर रहे ।