पटना : बिहार में पिछले 10 वर्षों से हर साल डेंगू महामारी का प्रकोप देखने को मिलता है. प्रदेश में मानसून आते ही डेंगू का खतरा बढ़ गया है. राजधानी पटना में अभी से 30 से अधिक मोहल्ले हॉट स्पॉट में बदल गए हैं.

चिकनगुनिया का भी ग्रॉफ भी तेजी के साथ ऊपर बढ़ रहा है. जलग-जलग जलजमाव इसका बड़ा कारण है.

बाजार समिति, पाटलिपुत्रा, आरपीएस मोड़, कंकड़बाग, बांकीपुर, आरपीएस मोड़, दानापुर, पटना सिटी के लोहरवाघाट, दानापुर, स्टैंड रोड, दीघा-आशियानानगर, पटेल नगर, मसौढ़ी, पटना ग्रामीण, फुलवारीशरीफ, नया गांव, बांसकोठी, दीघा, गुलजारबाग, इंद्रपुरी, कुम्हरार, एक्जीबिशन रोड, जक्कनपुर, कंकड़बाग, चित्रगुप्त नगर, भागवत नगर काली मंदिर रोड, विजय नगर, आदि मोहल्लों में जलजमाव से डेंगू-मलेरिया और हैजा फैलने का खतरा मंडरा रहा है.