घरेलू शेयर बाजार में वित्तीय वर्ष 2025-26 की 2020 के बाद सबसे खराब शुरुआत हुई। मंगलवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,310.45 (1.69%) अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 76,104.47 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 351.15 (1.49%) अंक टूटकर 23,168.20 के स्तर पर पहुंच गया। आइए शेयर बाजार से जुड़े अपडेट्स पर एक नजर डालें।
घरेलू शेयर बाजार में वित्तीय वर्ष 2025-26 की 2020 के बाद सबसे खराब शुरुआत हुई। ईद की छुट्टी के बाद मंगलवार को सेंसेक्स 1,310.45 (1.69%) अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 76,104.47 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 351.15 (1.49%) अंक लुढ़ककर 23,168.20 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान उतार-चढ़ाव को मापने वाले इंडेक्स इंडिया वीआईएक्स में 9 फीसदी की वृद्धि देखी गई। वहीं, सरकार ने मंगलवार को मार्च 2025 के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। आंकड़ों के अनुसार मार्च 2025 में कुल 1.96 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया है।