घरेलू शेयर बाजार में वित्तीय वर्ष 2025-26 की 2020 के बाद सबसे खराब शुरुआत हुई। मंगलवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,310.45 (1.69%) अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 76,104.47 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 351.15 (1.49%) अंक टूटकर 23,168.20 के स्तर पर पहुंच गया। आइए शेयर बाजार से जुड़े अपडेट्स पर एक नजर डालें।

घरेलू शेयर बाजार में वित्तीय वर्ष 2025-26 की 2020 के बाद सबसे खराब शुरुआत हुई। ईद की छुट्टी के बाद मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,390.41 अंक या 1.80 प्रतिशत गिरकर 76,024.51 पर बंद हुआ। इसके 28 घटक शेयरों में गिरावट रही और केवल दो बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे।

दिन के कारोबार के दौरान एक समय पर सेंसेक्स सूचकांक 1,502.74 अंक या 1.94 प्रतिशत गिरकर 75,912.18 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 351.15 (1.49%) अंक लुढ़ककर 23,168.20 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में यह एक महीने के दौरान एक दिन में दर्ज की गई सबसे बड़ी गिरावट थी।

सेंसेक्स के दिग्गज शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, इंडसइंड बैंक 5% चढ़ा

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। लाभ में रहने वालों में इंडसइंड बैंक में 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई, जबकि जोमैटो में मामूली बढ़त रही।

जानकारों के अनुसार कल होने वाली अमेरिकी पारस्परिक टैरिफ घोषणा से पहले वैश्विक अस्थिरता के बीच, बाजार में भारी बिकवाली दिखी। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “अमेरिकी बाजार में अनिश्चितता के कारण आईटी क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ। इसके अलावे महाराष्ट्र सरकार की ओर से रेडी रेकनर दरों में वृद्धि के बाद रियल एस्टेट शेयरों में भी गिरावट आई।”

एशियाई और यूरोपीय बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए

अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक दायरे में बंद हुए। यूरोप के बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए। जानकारों के अनुसार तेल की बढ़ती कीमतों ने बाजार की धारणा को और कमजोर कर दिया है।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध आधार पर 4,352.82 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। सोमवार को ईद-उल-फितर के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत बढ़कर 74.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

वित्त वर्ष 2024-25 में सेंसेक्स 3764 अंक चढ़ा, निफ्टी में 1192 अंकों की बढ़त

वित्त वर्ष 2024-25 में सेंसेक्स 3,763.57 अंक या 5.10 प्रतिशत और निफ्टी 1,192.45 अंक या 5.34 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 191.51 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 77,414.92 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 72.60 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 23,519.35 पर बंद हुआ।

इस दौरान उतार-चढ़ाव को मापने वाले इंडेक्स इंडिया वीआईएक्स में 9 फीसदी की वृद्धि देखी गई। वहीं, सरकार ने मंगलवार को मार्च 2025 के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। आंकड़ों के अनुसार मार्च 2025 में कुल 1.96 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *