बैंक निफ्टी 12 बजे के करीब 55,396.40 (2.05%) के स्तर पर कारोबार करता दिखा। इस दौरान, यह 55,433.60 के अपने नए ऑल टाइम हाई तक पहुंचा। इस तेजी के बीच एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में दो फीसदी से अधिक की बढ़त दिखी। बाजार का मूड कैसे बदला, आइए जानते हैं विस्तार से।
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जहां सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल के साथ कारोबार होता दिखा, वहीं बैंक निफ्टी अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान निजी क्षेत्र के दो सबसे बड़े बैंकों एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में दो फीसदी से भी अधिक की बढ़त दर्ज की गई।
देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक के शेयर सोमवार को 2 प्रतिशत से अधिक चढ़कर एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कंपनी ने मार्च तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 7 प्रतिशत की वृद्धि की जानकारी दी है। कंपनी के शेयर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बीएसई पर शेयर 2.27 प्रतिशत बढ़कर 1,950 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। एनएसई में यह 2.30 प्रतिशत चढ़कर एक साल के उच्चतम स्तर 1,950.70 रुपये पर पहुंच गया।
दूसरी ओर, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी सोमवार सुबह 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। यह देश में निजी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। कंपनी ने बताया है कि मार्च तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 15.7 प्रतिशत बढ़कर 13,502 करोड़ रुपये हो गया । बीएसई पर कंपनी के शेयर 2.15 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,437 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। एनएसई में कंपनी के शेयर 2.08 प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,436 रुपये कारोबार करते दिखे।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भी मजबूती दिखी। सुबह 11 बजकर 58 मिनट पर 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 908.96 (1.15%) अंकों की बढ़त के साथ 79,448.43 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला निफ्टी 290.30 (1.22%) अंक मजबूत होकर 24,141.95 के स्तर पर पहुंच गया।
अमेरिका के जवाबी टैरिफ और वैश्विक झटकों की मार से फिलहाल उबर रहे बाजार में बैंकिंग क्षेत्र ने शानदार वापसी की है। सोमवार को, निफ्टी बैंक इंडेक्स ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया और पहली बार 55,000 अंक के स्तर को पार कर गया। इस बढ़त में निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंकों एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शानदार चौथी तिमाही के नतीजों का योगदान रहा। बैंक निफ्टी 12 बजे के करीब 55,396.40 (2.05%) के स्तर पर कारोबार करता दिखा। इस दौरान, यह 55,433.60 के अपने नए ऑल टाइम हाई तक पहुंचा।