धनबाद/झारखण्ड : धनबाद मे आदिवासी ने सरहुल पुजा बहुत धूमधाम से मनाया गया सरहुल पर्व पर आदिवासी साल वृक्ष की पूजा करते है इस पर्व साथ आदिवासी समुदाय नए साल की शुरुआत करते हैं सरहुल पर्व चैत्र महीने मे मनाया जाता है।

इस सरहुल पर्व रैली के रैली के माध्यम से निकल गया जो नाचने झूमते हुए पुलिस लाइन से हीरापुर से चिरागोरा होते हुए बरमसिया तक जाकर सम्पन्न हुई।