बस्ताकोल/झारखण्ड : विश्व उच्च रक्तचाप दिवस’ के अवसर पर बस्ताकोल एरिया के तिसरा क्षेत्रिय अस्पताल में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन की गई जिसमें लगभग 75 मरीजों की जांच की गई और उन्हें जाचों उपरांत दवा दी गई।
वरिष्ठ डाक्टर शाश्वति पंडित रोगियों को अपने नियमित खान पान पर नियंत्रण, तेल, मशालें आदि का सेवन कम कर खाने समय से दवा लेने आदि की सुझाव दी गई।
उनके साथ तिसरा अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टर शौरभ कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, अर्पिता कुमारी वरिय चिकित्सा पदाधिकारि,अंजनी कुमार मुख्य फर्मासिस्ठ,गौतम निषाद व अस्पताल के अन्य स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।