उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में आहूत बैठक में बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्लान के तहत बरगढ़ प्रखंड के बरकोल खुर्द के सुपला घाटी टोली में नव प्राथमिक विद्यालय खोलने का निदेश दिया गया।
बताते चलें कि जिला शिक्षा अधीक्षक गढ़वा द्वारा बरगढ़ प्रखंड के बरकोल खुर्द के सुपला घाटी टोली में विद्यालय खोलने को लेकर प्रतिवेदन समर्पित किया गया, जिस पर निर्णय लेते हुए उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा उक्त क्षेत्र में एक नव प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, माननीय सांसद प्रतिनिधि पलामू लोकसभा क्षेत्र, माननीय विधायक प्रतिनिधि गढ़वा एवं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र समेत शिक्षा विभाग के अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थें।