झारखण्ड : बगोदर बाजार में फुटपाती दुकान में अचानक आगजनी की घटना घटी हैं। आगजनी की घटना सुबह पांच बजे की हैं। घटना के विषय में बताया जाता है कि बगोदर बाजार में पुरानी जीटी रोड़ पर कई फुटपाथ दुकान हैं।
जिसमें कई तरह की दुकान है। जिनमें करीब दस दुकानों में अचनाक आग लग गयी। आग की लपटे इतनी तेज थी कि एक – एक करते हुए सभी की दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। आग के कारण दुकानों में रखे समान भी ब्लास्ट कर रहे थे।
बताया जाता है कि सभी दुकानों को मिलाकर करीब 30 लाख रुपये के समान जल गया है। इधर आग को बुझाने के लिए स्थानीय पुलिस और ग्रामीण भी जुट गए। बढ़ते आगजनी को लेकर अपनी- अपनी दुकानों को भी लोग हटा रहे है।
आग कैसे लगी है इसका पता नही चल पाया हैं। मौके पर बगोदर- सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनजय कुमार राम, थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी पहुँच कर आग जनी की जानकारी ली है। इधर काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब जा कर आग पर काबू पाया जा सका।