इससे पहले बीते दिन बीएसई का सेंसेक्स 70.01 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 80,288.38 अंक पर बंद हुआ था। ऐसे ही निफ्टी 7.45 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,335.95 अंक पर बंद हुआ था। आइए जानते हैं आज का हाल दो दिन की बढ़त के बाद घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को लाल निशान पर हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 232.51 अंक गिरकर 80,055.87 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 67.15 अंक गिरकर 24,268.80 अंक पर आ गया। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही बाजार हरे निशान पर आ गया।
डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे गिरकर 85.15 पर आया
बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे गिरकर 85.15 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। इसका कारण नए भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी डॉलर की बढ़ती मांग है, जिससे स्थानीय इकाई पर दबाव बढ़ा।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव के कारण बाजार में जोखिम कम करने की भावना पैदा हुई है, जिससे रुपये में कमजोरी आई है।
हालांकि, विदेशी पूंजी प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों ने घरेलू मुद्रा की गिरावट को कम कर दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 85.15 पर खुली, जो पिछले बंद भाव से 19 पैसे की गिरावट दर्शाता है। मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे बढ़कर 84.96 पर बंद हुआ।
ऐसी रही बाजार की चाल
बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी लौटी। विदेशी फंडों की लगातार आवक और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच शेयर बाजार नकारात्मक रुख पर खुला। हालांकि, बाद में वह पटरी पर लौट आया। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक शुरुआती कारोबार में 232.51 अंक गिरकर 80,055.87 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 67.15 अंक गिरकर 24,268.80 अंक पर पहुंचा। बाद में दोनों बेंचमार्क सूचकांकों ने वापसी की और सकारात्मक दायरे में कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 76.72 अंक बढ़कर 80,365.10 और निफ्टी 23.30 अंक बढ़कर 24,359.25 अंक पर कारोबार कर रहा था।
बजाज फिनसर्व में छह प्रतिशत की गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व में छह प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि बजाज फाइनेंस में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई। बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) ने मंगलवार को मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,417 करोड़ रुपये की रिपोर्ट किया था।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट 30-शेयर पैक से पिछड़ते दिख रहे शेयरों में शामिल थे। पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति फायदे में रहे। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,385.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स और शंघाई एसएसई कंपोजिट कम कारोबार कर रहे थे, जबकि टोक्यो का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंग सेंग ऊपर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।