कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह प्यार की बातें करती नजर आ रही हैं। फरवरी (वैलेंटाइन वीक) के प्यार वाले महीने में वह भी इश्क के रंग में रंगी नजर आ रही हैं? क्या है पूरा मामला जानिए?
कृति सेनन ने कुछ देर पहले एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया। जिसमें कृति ने ऐसी बात साझा कि उनके फैंस खुश हो गए। कृति ने जाे पोस्ट की, उमसें एक कैप्शन भी लिखा है। जिसमें वह लिखती हैं, ‘इस प्यार के महीने में बरेली में होगा प्यार भी, तकरार भी और हंगामा भी, फिर से।’ दरअसल, इस पोस्ट और कैप्शन के जरिए कृति ने बताया है कि उनकी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ री रिलीज हो रही है।
री-रिलीज पर फैंस ने दिए रिएक्शन
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ थिएटर में री-रिलीज हो रही है। कृति सेनन की यह फिल्म वैलेंटाइन वीक यानी 7 फरवरी पर री-रिलीज हो रही है।
इस बात की जानकारी ही कृति ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए की। इस फिल्म को वह अपने सबसे प्यारी फिल्म बताती हैं। कृति के फैंस ने भी फिल्म की री-रिलीज पर रिएक्शन दिए हैं। कई यूजर्स का कहना है कि बिट्टी के किरदार में कृति सेनन को दोबारा बड़े पर्दे पर देखने में मजा आएगा।
राजकुमार-आयुष्मान संग जमी जोड़ी
फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में कृति सेनन की जोड़ी राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना के साथ बनी थी। फिल्म एक रोमांटिक, कॉमेडी रही। इसमें कृति ने बिट्टी नाम की लड़की का रोल किया था, जाे बरेली में रहती है। वह अपनी मर्जी से जिंदगी को जानी चाहती है। फिल्म में प्यार, तकरार और खूब सारा हंगामा है। यह फिल्म दर्शकों को भी खूब पसंद आई थी।