जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024, को विधानसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी की। अधिसूचना जारी करने के बाद नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई। प्रथम दिन 23 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे।
प्रथम दिन 38 सिंदरी विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग के 4, 39 निरसा के लिए सामान्य वर्ग के 3, 40 धनबाद के लिए सामान्य वर्ग के 5 व अनुसूचित जाति / जनजाति का 1, 41 झरिया विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग में 4, 42 टुंडी के लिए सामान्य वर्ग में 4 तथा 43 बाघमारा विधानसभा के लिए सामान्य वर्ग में 2 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा।