दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री 421 बार केवल मंदिर-मस्जिद और विभाजनकारी मुद्दों पर ही बात की।
खरगे ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की तरफ से जाति-धर्म के आधार पर वोट न मांगे के निर्देश के बावजूद पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर बात की।