विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर आज प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंडों में बीएलओ के साथ किया गया। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के मतदाताओं को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप उपलब्ध कराने समेत मतदातओं को मतदान के लिए प्रेरित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बीएलओ को डोर टू डोर जाकर वोटर इनफॉरमेशन स्लिप मतदाताओं को उपलब्ध कराने को कहा गया, कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित ना रहे और क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो, इस उद्देश्य से सभी बीएलओ को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया गया।

क्षेत्र के मतदाताओं को 13 नवंबर को खूंटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर प्रेरित कर शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को कहा गया।