विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर गठित बूथ अवेयरनेस ग्रुप द्वारा आज विभिन्न प्रखंडों में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

इस दौरान बूथ अवेयरनेस ग्रुप द्वारा डोर टू डोर जाकर, चौक चौराहों पर एवं अन्य स्थानों पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र के मतदाताओं को 13 नवम्बर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान युवा, वृद्ध, दिव्यांग एवं अन्य वर्ग के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया। सभी से भयमुक्त माहौल में नैतिक रूप से मतदान करने का अपील किया गया। साथ हीं सभी मतदाताओं को मतदाता प्रतिज्ञा भी दिलाया गया।

अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान!!