साउथ की कई सीक्वल फिल्में रिलीज होने के बाद बड़ा धमाल मचा चुकी हैं। लूसिफर का दूसरा भाग जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाएगी।

साउथ इंडियन सिनेमा का जादू आज हर भारतीय पर चल चुका है। अब इस जादू में एक नया रंग भरने के लिए ‘एल 2 एम्पुरान’ बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन और मोहनलाल के दमदार अभिनय से सजी यह फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है, जिसकी चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। साउथ की सीक्वल फिल्मों ने पिछले कुछ वर्षों में दर्शकों को खूब लुभाया है। आइए आज उन फिल्मों की बात करते हैं जिनके दूसरे भाग ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी।

पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने पहले ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। इसके सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने भी टिकट खिड़की पर जमकर कमाई की थी। यह भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 1234.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

बाहुबली 2

एसएस राजामौली की ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। पहली फिल्म के सवाल ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ का जवाब देने वाली इस सीक्वल ने कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। भव्य सेट, शानदार विजुअल्स और भावनाओं से भरी कहानी ने इसे सिर्फ साउथ की नहीं, बल्कि देश की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बना दिया था। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 1030.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

केजीएफ 2

‘केजीएफ- चैप्टर 1’ ने जब दस्तक दी तो लोगों को यश का रॉकी भाई का किरदार बेहद पसंद आया। हालांकि, ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने तो कलेक्शन के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। इस फिल्म ने एक्शन और इमोशन का ऐसा मिश्रण पेश किया कि दर्शक स्क्रीन से नजरें नहीं हटा सके। यश की दमदार मौजूदगी और फिल्म की शानदार सिनेमैटोग्राफी ने इसे साउथ की सबसे बड़ी सीक्वल फिल्मों में शुमार कर दिया। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर  859.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

दृश्यम 2

जहां ज्यादातर सीक्वल फिल्में एक्शन या फिर भव्यता पर जोर देती हैं। वहीं, ‘दृश्यम 2’ ने सस्पेंस और ड्रामा से दर्शकों को हैरान कर दिया। मलयालम सिनेमा की यह फिल्म अपने पहले भाग की सफलता को और ऊंचे स्तर पर ले गई। जीतू जोसफ की कहानी और मोहनलाल का शानदार अभिनय इस फिल्म की जान हैं। दृश्यम 2 ने दिखाया कि सीक्वल फिल्में सिर्फ मसाले से नहीं, बल्कि स्मार्ट कहानी से भी दर्शकों का दिल जीत सकती हैं। कोरोना महामारी की वजह से यह फिल्म सिनेमाघरों में न रिलीज होकर सीधा ओटीटी पर आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *