दिल्ली : कैबिनेट में CCS को सबसे अहम समिति माना जाता है, दरअसल ये समिति राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी फैसले लेने में अपनी अहम भूमिका निभाती है. गृह, वित्त, रक्षा और विदेश ये चारों मंत्रालय सीसीएस के तहत आते हैं. पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट कुछ इस तरह से सजाई है कि ये चारों मंत्रालयों पर बीजेपी का दबदबा अब भी काम है।

देश की सुरक्षा और विदेश नीति में सीसीएस की भूमिका बेहम खास है. इसमें इस बार भी बदलाव न कर ये तो साफ हो गया है कि मोदी सरकार की नीतियां अब भी उतनी ही सख्त हैं. बता दें कि  प्रधानमंत्री मोदी ने लोक शिकायत, कार्मिक और पेंशन, अंतरिक्ष विभाग, परमाणु ऊर्जा विकास और सभी महत्वपूर्ण मंत्रालय जो किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं, वह अपने पास रखे हैं. 

4 पावरफुल मंत्रालयों की कमान अब भी पुराने हाथों में ही है

अमित शाह- गृह मंत्रालय

एस जयशंकर- विदेश मंत्रालय

निर्मला सीतारमण- वित्त मंत्रालय

राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्रालय

PM मोदी की कोर टीम में कौन-कौन?

जेपी नड्डा- स्वास्थ्य मंत्रालय
शिवराज सिंह चौहान-कृषि मंत्रालय
मनोहर लाल खट्टर- ऊर्जा मंत्रालय
सीआर पाटिल- जलशक्ति मंत्रालय